Saturday, 1 June 2024

जनता को कब मिलेगी जाम की समस्या से निजात

अभिषेक श्रीवास्तव 

बढ़नी/सिद्धार्थनगर।


इण्डो-नेपाल बार्डर के समीप स्थित बढ़नी रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ के रेलवे क्रासिंग पर अक्सर भयंकर भीड़ हो जाती है। आपको बतातें चलें कि नगर पंचायत बढ़नी के रेलवे क्रासिंग पर अक्सर भारी भीड़ लग जाती है। शनिवार को रेलवे फाटक में कुछ तकनीकी खराबी के कारण राहगीर घण्टों जाम में फंस गयें, जिसके कारण जून की उमस भरी भयंकर गर्मी में लोग हलकान हो रहे हैं। नगर पंचायत बढ़नी की जनता को कब मिलेगी जाम की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं बढ़नी की जनता ने शासन प्रशासन से पूछती है कि उनके पास कोई समाधान नहीं है। क्या हम सभी लोग उमस भरी भयंकर गर्मी व धूप में रेलवे क्रासिंग के जाम में हीट स्ट्रोक से मर जायें ?

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...