Monday, 13 May 2024

"रास्ता नहीं तो वोट नहीं" बैनर को लेकर किया मतदान बहिष्कार

* समस्याओं को लेकर लगा रखा था मतदान बहिष्कार का बैनर।

सरताज आलम

बढ़नी/सिद्धार्थनगर।


सोमवार को नगर पंचायत बढ़नी के वार्ड नं0 में आने जाने का रास्ता न होने के कारण वार्डवासियों ने समस्याओं को लेकर मतदान बहिष्कार का बैनर लगा रखा है। वार्डवासियों ने "रास्ता नहीं तो वोट नहीं" बैनर को लेकर  मतदान बहिष्कार किया है। नगर पंचायत बढ़नी के वार्ड नं0-1 तथा वार्ड नं0-2 के समस्त वार्डवासियों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया है। दरअसल बढ़नी कस्बे के वार्ड नं0-1 तथा वार्ड नं0-2 के वार्ड में आने जाने का रास्ता न होने के कारण वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान वार्डवासी सुनील गुप्ता, पप्पू पाण्डेय, सफीउल्लाह, मुस्तकीम, राधेश्याम, राम अचल, विनोद कुमार, किसमती, शान्ति देवी, प्रभावती, फूलमती, इसरावती, राधिका, मीरावती, किसलावती ने बताया कि "रास्ता नहीं तो वोट नहीं"बैनर को लेकर मतदान बहिष्कार किया जायेगा।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...