Tuesday, 7 May 2024

एसएसबी के नेतृत्व में बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली

समीर खान 

बढ़नी/सिद्धार्थनगर।


50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के निर्देशन में सी समवाय एसएसबी महादेव बुजुर्ग के दीपक चंद सहायक कमाण्डेंट के नेतृत्व में गांव बगही में स्कूली बच्चों एवम मदरसे के बच्चों के द्वारा मेरी जीवा प्रवर्धन योजना के अंतर्गत साफ सफाई अभियान के दौरान एक रैली निकाली गयीं, जिसमे सभी ग्रामीण अध्यापकगण एवं स्कूल और मदरसे के बच्चों को साफ-सफाई के बारें में जागरूक किया गया। इस दौरान अरविंद कुमार, उपेन्द्र कुमार, अनूप सिंह, वसीम खान, दबी वनराज और गांव बगही के ग्रामीणों में कौशल कुमार यादव, डा0 संजय, गंगा राम प्रजापति, मौलाना साकिर खान, प्रधानाध्यापिका राधिका चक्रवर्ती प्राइमरी स्कूल बगही, राधेश्याम शुक्ल आदि मौजूद रहें।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...