Tuesday, 22 June 2021

हिंदू साम्राज्य दिवस मनाते हुए दिया गया समरसता का संदेश

 राकेश दूबे सहसम्पादक



डुमरियागंज। आज 22 जून को ग्राम खोरिया रघुवीर सिंह मे लगने वाले शाखा मे हिंदू साम्राज्य दिवस सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए मनाया गया।छत्रपति महाराज शिवाजी के चित्र पर फूल माला अर्पित कर स्वयं सेवकों ने उनको नमन किया।इस अवसर पर डुमरियागंज के खंड कार्यवाह राकेश जी ने कहा कि विधर्मियों के भयंकर उत्पात से हिंदू मानस भयाक्रान्त था।लगातार सैकडों वर्षों से धर्म के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हमला किया जा रहा था।संभवामि युगे -युगे के उदघोषणा के अनुसार विधर्मियों का मान मर्दन करने के लिए शक संवत 1551मे फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष तृतीया को वीरमाता जीजाबाई ने शिवनेरी के किले मे शिवाजी को जन्म दिया। बचपन से ही मेवाधी शिवाजी ने 16 वर्ष की आयु मे हिंदवी स्वराज स्थापना का प्रण कर लिया।कदम कदम पर विधर्मियों से लोहा लेते हुए सफलता दर सफलता आगे बढते रहे।औरंगजेब जैसे क्रूर शासक को जड से हिलाकर रख दिया।अपने अतुलनीय, पराक्रम,असीम त्याग, जाज्वल्य निष्ठा विस्मयकारी कारनामे, अकल्पनीय साहस,उत्तुंग महात्वाकांक्षा के बल पर शिवाजी और उनके साथियों ने इस भूमंडल पर 30 वर्षों मे असाधारण क्रांति कर दिखाया।काशी के महापंडितों ने कहा कि धर्म की आज्ञा है कि सिंहासन पर बैठें।सिंहासन के लिए रायगढ़ का स्थान तय हुआ।32 मन सोने का सिंहासन तैयार किया गया।उस पर अमूल्य रत्न जडे गए।मुहूर्त निश्चित हुआ शक संवत 1596 ज्येष्ठ शुक्ल त्रियोदशी शनिवार को भारतवर्ष के सप्तगंगाओं का जल,समस्त सागर तथा पवित्र क्षेत्रों का तीर्थोंदक लाकर शिवजी का अभिषेक किया गया।आज 330 वर्ष बीतने के पश्चात हम सबको प्रतिज्ञा करनी है कि समाज को सुसंगठित बनाए।यह छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन का तथा राज्याभिषेक का शाश्वत संदेश है। जिला सामाजिक समरसता प्रमुख राज कुमार अग्रहरि ने कहां कि भारतवर्ष में आदिकाल से ही समाज में समरसता रहा है समरसता के कमी के कारण ही कई बार मुगलों और अंग्रेजों के अधीन गुलाम हुआ समाज में पुनः समरसता बढ़ाने पर महाराज शिवाजी ने हिंदू राजा बने सभी हिंदू भाई हैं सबके साथ समान व्यवहार करना चाहिए किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए।इस अवसर पर सह खंड कार्यवाह अजय अग्रहरि अमरेंद्र सिंह प्रद्युम्न पांडे मंडल कार्यवाह सोनू सिंह आदित्य दुबे धर्मेंद्र गौतम प्रदुम्न निषाद रामबचन मौर्य आदि लोग उपस्थित थे

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...