Wednesday, 23 June 2021

बाढ़ से पूर्व तैयारियो का जायजा एसडीएम शोहरतगढ़ के साथ एनडीआरएफ टीम ने लिया

 


राकेश दूबे सहसम्पादक

सिद्धार्थनगर।जिले मे कलेक्टर के पहल पर एनडआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। इस वर्ष के प्रथम मानसून के आगाज को देखते हुए और पिछले वर्षों  के बाढ़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बाढ़ पूर्व तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत जिले नगर में तैनात टीम ने जिले के प्रत्येक तहसील के अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लेना शुरू कर दिया है, इसी के तहत आज तहसील शोहरतगढ़ के बाढ़ क्षेत्रों के कमांडर निरीक्षक गोपी गुप्ता द्वारा शिव मूर्ति सिंह एसडीएम से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त किए। इसके पश्चात शोहरतगढ़ के बाढ़ क्षेत्रो मे पकड़िहवा ,सेमरी, खैरी, शीतल प्रसाद, टिकट, ताल कुंडा, खैरीघिवहा, नवडीहवा आदि गांव का दौरा किया। इस दौरान गांव के लोगों से बातचीत करके वहां की स्थिति के बारे में जानकारी लिया, और साथ ही साथ  कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लोगों को जागरूकता संदेश दिया गया । क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्रिय लेखपाल सुनील कुमार चौरसिया और रामभरत कुमार उपस्थित रहे |

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...