सोहराब अली
एन एच 234 पर महोखवा मे हुआ हादसा
बांसी। सोमवार 12 अप्रैल को एनएच 233 पर हुए भयानक एक्सीडेंट से लोग दहल गए। ट्रेलर और बाइक के बीच हुए एक्सीडेंट मे 03 की आनस्पाट मृत्यु हो गयी।जबकि 02 लोग बुरी तरह घायल हो गए। मृतकों में रामकरन(35)पुत्र ,सोना देवी (70) मां,और बिंद्रावती32 (बहन) हैं।घायलों मे मनोज यादव,और अनुराग 09(नाती) हैं दोपहर 1 बजकर 30 मिनट के करीब ये लोग पथरा थाना क्षेत्र के ग्राम झहरांव पिपरा रामलाल से रिश्तेदारी करके 02 बाइक से वापस अपने गांव बड्डांड थाना खेसरहा आ रहे थे। अभी बांसी थाना क्षेत्र के महोखवा हाई वे पर पहुंचे ही थे कि बस्ती के तरफ से आ रहे ट्रैलर यूपी 78 सीटी 7255 से टकरा गए।एक्सीडेंट इतना दर्दनाक था कि 03 लोगों की आन स्पाट मौत हो गयी। घटना स्थल पर पहुंची कोतवाली बांसी और चौकी डिडई की पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मृतकों के शव सहित ट्रैलर और बाइक को कब्जे मे लेकर कोतवाली बांसी ले आई। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया जबकि खलासी को पकड लिया गया है।घटना के बाद काफी देर तक भारी संख्या मे लोग घटनास्थल से लेकर थाने तक मे जमे रहे। खबर लिखे जाने तक पुलिस से लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इसके साथ ही पुलिस द्वारा विधिक अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment