बांसी। जहां रहेंगा वहीं रोशनी लुटाएगा, किसी चिराग का कोई मकां नहीं होता जैसी शख्सियत बांसी तहसील क्षेत्र के ग्राम बेलगड़ी में आसिफ अली सिद्दीकी के रूप में मौजूद हैं। गरीबों की मदद में आगे रहने में शुमार सिद्दीकी अपने जीवन के 38 वर्षों में काफी समय इन असहायों के लिए बिता चुके हैं। पारिवारिक पृष्ठभूमि में घर के काफी लोग मुंबई से लेकर विदेश तक में अपना पैर जमा कर पैसा कमाने में लगे हैं वहीं आसिफ के द्वारा बीमारों, असहायों और कमजोर तबके के मदद करने का सिलसिला अनवरत जारी है। गांव की छोटी मोटी समस्या हो या फिर किसी मरीज के तीमारदार बनकर गोरखपुर, बस्ती या सिद्धार्थनगर के अस्पतालों में रहना हो आगे रहते हैं। ग्रामीणों को मिलने वाले सरकारी अनुदान में भी सही पात्रों को अनुदान दिलाने में इनका योगदान प्रशंसनीय है अपने समाज सेवा की भावना को लेकर इनका कहना है कि घर पर बचपन से ही मेरी प्रवृत्ति गरीबों की सहायता करना रहा है एक दो बार मुंबई गया हूँ परंतु गांव की आवोहवा,सुगंध, संस्कृति वापस खींच लाई है। घर के लोग नौकरी और व्यापार में व्यस्त हैं परंतु मेरा दिल इनके चेहरों पर सकून देखकर प्रसन्न हो जाता है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 9 January 2021
मजलूमों के मदद में आगे खड़े है आसिफ अली सिद्धीकी
बांसी। जहां रहेंगा वहीं रोशनी लुटाएगा, किसी चिराग का कोई मकां नहीं होता जैसी शख्सियत बांसी तहसील क्षेत्र के ग्राम बेलगड़ी में आसिफ अली सिद्दीकी के रूप में मौजूद हैं। गरीबों की मदद में आगे रहने में शुमार सिद्दीकी अपने जीवन के 38 वर्षों में काफी समय इन असहायों के लिए बिता चुके हैं। पारिवारिक पृष्ठभूमि में घर के काफी लोग मुंबई से लेकर विदेश तक में अपना पैर जमा कर पैसा कमाने में लगे हैं वहीं आसिफ के द्वारा बीमारों, असहायों और कमजोर तबके के मदद करने का सिलसिला अनवरत जारी है। गांव की छोटी मोटी समस्या हो या फिर किसी मरीज के तीमारदार बनकर गोरखपुर, बस्ती या सिद्धार्थनगर के अस्पतालों में रहना हो आगे रहते हैं। ग्रामीणों को मिलने वाले सरकारी अनुदान में भी सही पात्रों को अनुदान दिलाने में इनका योगदान प्रशंसनीय है अपने समाज सेवा की भावना को लेकर इनका कहना है कि घर पर बचपन से ही मेरी प्रवृत्ति गरीबों की सहायता करना रहा है एक दो बार मुंबई गया हूँ परंतु गांव की आवोहवा,सुगंध, संस्कृति वापस खींच लाई है। घर के लोग नौकरी और व्यापार में व्यस्त हैं परंतु मेरा दिल इनके चेहरों पर सकून देखकर प्रसन्न हो जाता है।
वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि
* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम बढ़नी/सिद्धार्थनगर...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment