Wednesday, 14 October 2020

कोरोना काल मे ईश्वर से कम नही रहे चिकित्सक -शाह खालिद मिस्बाही, कम्हरिया यूथ कमेटी

बांसी । कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक जंग मे जुटे कम्हरिया यूथ कमेटी ने आज बांसी के एक हाल मे सम्मान सभा का आयोजन किया । सम्मान सभा मे 21 लोगों को सम्मानित करने का फैसला कमेटी ने किया था।इसमे चिकित्सा क्षेत्र से जुडे लोगों के साथ पुलिस कर्मी और जर्नलिस्ट शामिल थे।डा. आरके सिंह, डा.अश्वनी कुमार चौधरी, डा.रशीद एल आई यू उमेश कुमार तिवारी, योगेश कुमार,जर्नलिस्ट सुभाष चन्द्र पांडेय ,रितेश वाजपेयी, राजेद दूबे के साथ अन्य कई लोगों को सम्मानित किया गया। समिति के विशेष सदस्य शिव धनी, हाजी रहमत अली अतीकुल्लाह, रिजवान अली, नसरुद्दीफन, जुबैर अहमद, नईम, जमालुद्दीन मतिनी, शाह फैसल, मोहम्मद आरिफ, शहजाद अहमद मोहम्मद इजराइल और अन्य लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष शाह खालिद मिस्बाही ने कहा कि कोरोना काल मे चिकित्सक ईश्वर से कम नहीं है।हमारी कमेटी ने जनजागरण के लिए बांसी और खेसरहा मे पद यात्रा की है।कोरोना मे जारी शासनादेश और सोशल डिस्टेंसिग सफाई और सुरक्षा के लिए लोगो मे जनजागरूकता अभियान चलाया है।सामाजिक समरसता हमारा लक्ष्य है।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...