Thursday, 15 October 2020

धान कटाई का रेट सुनकर उडे किसानों के होश,अफवाहों का बाजार गर्म

सिद्धार्थनगर। खरीफ फसलों में प्रमुख रूप से बोई जाने वाली धान की अगेती फसल तैयार है।हर वर्ष की तरह अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से धान कटाई का प्रकृया शुरू हो गया।कटाई के लिए जरूरत बन चुके कंपाइन से कटाई का रेट सुनकर किसानों के होश उड़ चुके हैं ।कम्पाइन मालिकों का कहना है कि अगर ऐसे ही रहा तो रेट बढ भी सकती है। जिले में लगभग सभी जगह पर धान की फसल तैयार है कोरोना काल में टूट चुके किसानों पर नई समस्या आ गई है। पिछले वर्ष कटाई का रेट ₹500 था परंतु इस वर्ष 1000 से लेकर 12 सौ तक का रेट लग रहा है 100 से लेकर 120 प्रतिशत बढ़ चुका कटाई का रेट किसानों का कमर तोड़ रहा है। इसके साथ ही किसानों ने शिकायत किया की धान के डंठल के साथ धान भी गिर रहा है। डुमरियागंज के गौरी पाठक इटवा के गोल्हौरा कई जगहों पर कंपाइन से धान काटने का प्रक्रिया शुरू है।काटने की स्थिति है कि कंपाइन से धान के डंठल को छोटा करके टुकड़ों में काटकर विखेर दिया जा रहा है।मात्र इतने काम के लिए दो से लेकर ढाई गुना तक कीमत बढ चुका है।जिम्मेदार इस मामले में खामोश हैं। इस बारे मे अपना दल, किसान मंच के जिलाध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी जी ने कहा कि हमारे यहां रैपर लगा ही नहीं है ।कंपाइन पहले की तरह चल रहा है ।पुराने रेट पर कट रहा है जहां पर रैपर के साथ चल रहा हो वहां अधिक रेट लेंगे, परंतु इतना अधिक लेना गलत है।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...