Monday, 3 August 2020

नाच करा के लाक डाउन उलंघन के मामले मे ,डिडई चौकी पुलिस ने 05 के खिलाफ चलाया सीआरपीसी का केस

बांसी। शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह चौकी प्रभारी डिड़ई मय हमराह के द्वारा दिनांक 31/07/2020 को ग्राम साड़ी खुर्द में निम्न अभियुक्त गण द्वारा अपने घर पर डांस पार्टी का आयोजन कर नाच कराकर लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा था जिस पर थाना कोतवाली बांसी पर मुकदमा अपराध संख्या 223/2020 धारा 188/269/270 भा०द०वि० व 03 महामारी अधिनियम व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गण का कोरोना टेस्ट कराते हुए रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अभियुक्तगण को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर 14 दिवस रिमांड पर जिला कारागार सिद्धार्थनगर भेजा गया।गिफ्तार अभियुक्तो में संजय पुत्र श्यामलाल,रामबरन पुत्र रामसेवक,कल्लू पुत्र श्यामलाल,प्रदीप पुत्र राम उजागीर निवासी गण साड़ी खुर्द थाना बांसी , दिलीप पुत्र मोटे यादव निवासी पतेड़वा थाना बांसी हैं और गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल मे उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंहचौकी प्रभारी,उपनिरीक्षक बैजनाथ शुक्ला , कांस्टेबल अभिषेक मौजूद रहे।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...