Friday, 10 April 2020

मदद का मिसाल पेश किया मोहमद असहर ने

बांसी । तहसील अन्तर्गत मिठवल ब्लाक के बेलगडी निवासी मो.असहर ने अपने गांव में मदद का मिसाल पेश किया है।
ग्रामीणों के खेत से गेंहू अपने ट्रैक्टर ट्राली से घर लाकर पहुंचा रहे हैं। इससे पहले कंपाइन वाले फसल काट कर खेतों में गिरा देते थे। ज्यादातर निम्न मध्यमवर्गीय किसानों को 350से 400 रुपया देना भारी पड़ता था। लॉक डाउन के समय जहां इंसान एक एक रुपये के लिये परेशान है । ऐसे अवसर पर मो.असहर सामने आए और किसानों का गेहूं निशुल्क घर पर गिरा रहे हैं। ग्रामीण इससे बहुत प्रसन्न हैं।इस बारे में उन्होंने कहा कि मैं ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ूंगा। इससे पहले भी मेरे द्वारा कई सामाजिक कार्य किया गया है।इस बार सभी का कटा हुआ गेंहू फ्री मे अपने ट्राली द्वारा लोगो के घर पहुचाने का कार्य किया है। ग्रामीणों ने दिल से धन्यवाद दिया है। अगर लोगों ने अवसर दिया तो मैं हमेशा मदद के लिए तैयार रहूंगा।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...