डुमरियागंज : गांवों में दूसरे प्रदेशों से आने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है इससे गांव में रहने वालों का स्वास्थ्य प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है इसके मद्देनजर डुमरियागंज एसडीएम त्रिभुवन सिंह ने आदेश जारी किया है कि कोरोना से लड़ने का अंतिम रास्ता से सिर्फ जो लोग 1 महीने के अंदर बाहर से आए हुए हैं उन्हें परिवार एवं गांव वालों से अलग रखना है इसके सिर्फ तीन ही रास्ते हैं वे स्वयं अपने आप को एक कमरे में कम से कम 15 दिनों के लिए कैद कर ले परिवार से दूर रहें यदि राशन नहीं है तो बाहर से आए व्यक्तियों को तहसील प्रशासन खाद्य बैंक डुमरियागंज से उनके घर में राशन उपलब्ध कराएगा ।दूसरा विकल्प यह है कि ग्राम में मौजूद प्राथमिक विद्यालय पंचायतों ने आंगनवाड़ी केंद्र में स्वयं चला जाए जहां प्रशासन राशन आदि उपलब्ध करा देगा। 15 दिनों तक सरकारी भवन में रहे ।तीसरा विकल्प यह है कि तहसील स्तरीय क्वॉरेंटाइन भवन में रहने की मांग कर ले वहां प्रशासन उन्हें राशन उपलब्ध कराएगा और सारी व्यवस्थाएं करेगा जहां वह 15 दिनों के लिए रहेगा।
यदि कोई बाहरी व्यक्ति इन तीनों नियमों आदेशों का पालन नहीं करता है और घूमता हुआ पाया जाता है तो बाध्य होकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जबरदस्ती जनहित में क्वॉरेंटाइन भवन में डाल दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की नहीं होगी ,स्वयं बाहर बाहर से आए हुए व्यक्तियों की होगी। तहसील डुमरियागंज अंतर्गत कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने का यही अंतिम विकल्प है। अब सख्त कार्रवाई की जाएगी ।कृपया अनुरोध है कि ग्राम प्रधान समाजसेवी ,व्यापारी जनप्रतिनिधि ,मीडिया बंधु आदि बाहर से आए हुए व्यक्तियों के परिवारों को समझाएं और उन्हें समझा-बुझाकर घर के अंदर या विद्यालय सरकारी विद्यालय में या तहसील स्तरीय क्वॉरेंटाइन भवन में 14 दिनों के लिए अकेला रखने के लिए प्रेरित करें। बाहर से आए हुए व्यक्तियों को 14 दिन अकेले रखना ही अंतिम विकल्प है। अब तहसील प्रशासन इस पर कोई समझौता नहीं करेगा इसलिए जनहित में तथा गांव को सुरक्षित रखने के लिए क्वॉरेंटाइन भवन में जाने हेतु मानवीय दृष्टिकोण से सकारात्मक वातावरण बनाएं।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Monday, 30 March 2020
आदेश न मानने वाले बाहरियों पर दर्ज होगा मुकदमा : एसडीएम
वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि
* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम बढ़नी/सिद्धार्थनगर...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment