Thursday, 22 August 2024

बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ 23 अगस्त को जन आक्रोश यात्रा निकलेगी

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर।


 
नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के महंत अवैद्यनाथ सभागार में बुधवार की शाम विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की अगुवाई में बांगला देश में हिन्दू परिवारों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 23 अगस्त को प्रस्तावित जन आक्रोश यात्रा को लेकर तैयारी बैठक बुधवार को हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि बांगला देश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहा के हिन्दू समाज को लक्षित कर निशाना बनाया जा रहा है। यह एक सोची समझी रणनीति के तहत हो रहा है, वहां की महिलाओं, छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों के साथ अमानवीय कृत्य किये जा रहे हैं। हिन्दू समाज ने देश की खुशहाली के लिए अपना सर्वश्व बलिदान कर दिया है, समाज में ऐसे महापुरुष हुए हैं, जो घास की रोटी तक खाये लेकिन देश की रक्षा से समझौता नहीं किया। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उन्होने आह्वान किया कि जाति पात का बंधन तोड़ते हुए सभी लोग बांगला देश में हिन्दू समाज के अत्याचार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा में सम्मिलित हों, जिससे इनके खिलाफ होने वाले अत्याचार बन्द हों और वह खुशी-खुशी जीवन यापन कर सकें। बैठक में जिला प्रचारक विशाल, विहिप के प्रान्त उपाध्यक्ष महादेव, जिलाध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय, बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द माधव, दीपक मौर्य, बीएमएस के अनिल सिंह, सुनील त्रिपाठी, नवीन, शिवा, सचमुच, अरूण, हरिश्चन्द्र, रजत, अजय आदि मौजूद रहें।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...