Saturday, 3 May 2025

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर युवा पत्रकार ने की बैठक, किया विचार गोष्ठी

अनूप पुरी

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। 

        युवा पत्रकार प्रेसक्लब की बैठक में मौजूद पत्रकार।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा पत्रकार प्रेसक्लब शोहरतगढ़़ द्वारा चौधरी मैरिज हाल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें युवा पत्रकार प्रेसक्लब शोहरतगढ़़ तहसील अध्यक्ष सहित तहसील के वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये। युवा पत्रकार प्रेसक्लब के तहसील अध्यक्ष पत्रकार श्रवण कुमार ने ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तहसील उपाध्यक्ष पत्रकार पियूष सिंह ने सम्बोधन में अपने अनुभवों को साझा करते हुए विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। युवा पत्रकार प्रेस क्लब के तहसील महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि संगठन भले ही अनेकों रहे, किन्तु पत्रकारों से जुड़े मुद्दों पर हम सभी को एकजुट रहना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा ने अपने सम्बोधन के दौरान पत्रकारिता के गिरते मूल्यों पर चिन्ता व्यक्त की तथा विभिन्न माध्यमों से समाचार प्रेषित करने वाले नई पीढ़ी को खूब अध्ययन करने का सुझाव दिया।

    युवा पत्रकार प्रेसक्लब शोहरतगढ़़ के अध्यक्ष व महामंत्री। 

उन्होंने कहा कि खबरों की विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें। युवा पत्रकार प्रेसक्लब के वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम ने पत्रकारों के हित में कोष में नियमित धन जमा करने का सुझाव रखा और अपने सम्बोधन के बाद सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस बैठक के दौरान अजीज अहमद, शैलेन्द्र प्रताप सिंह श्रीनेत, जीत बहादुर श्रीवास्तव, इसरार हुसैन, पंकज पाण्डेय, सुशील खेतान, समीर खान, रामानन्द पाण्डेय, सुग्रीम यादव, शरदेंदु त्रिपाठी, आशोक दूबे, अभिषेक शुक्ला, संतोष चौधरी, विनीत चौधरी, अर्जुन यादव, पवन पटेल सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहें।

Wednesday, 30 April 2025

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम


सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने जिले का नाम रोशन किया है।
सिद्धार्थनगर नपा अध्यक्ष एसपी अग्रवाल की पौत्री वत्सला ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 96 फीसदी अंक लाकर अपने परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। वत्सला शहर के गांधीनगर कस्बे की निवासी है। वत्सला के पिता सिद्धार्थ अग्रवाल नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। वत्सला पिछले 2 वर्षों से गोरखपुर स्थित विकास भारती स्कूल में पढ़ाई कर रही थी।वत्सला ने विकास भारती में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। वत्सला की कामयाबी पर घर- परिवार में खुशियों का माहौल है। शुभ चिंतकों द्वारा बधाइयों का क्रम जारी है। इससे पूर्व वत्सला ने हरियाणा स्थित जिंदल हिसार के विद्या देवी स्कूल से पढाई कर हाई स्कूल की परीक्षा में 94 फ़ीसदी अंक प्राप्त किया था। वत्सला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है, सिविल सर्विसेज में जाने की वत्सला की इच्छा है। वत्सला की कामयाबी पर सांसद जगदंबिका पाल पूर्व नपा अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, किडजी  की प्रबंधक समीना चिश्ती, नय्यर कमाल, अनूप यादव आदि ने खुशी के मौके पर बधाई देते वत्सला के उज्वल भविष्य की कामना किए हैं।

टेकधर स्थान पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई भगवान् परशुराम की जयंती



बांसी। नगरपालिका स्थित टेकधर बाबा स्थान पर  डा0 चन्द्रशेखर त्रिपाठी की उपस्थिति व विकास मिश्र की अगुवाई में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम मंगलवार देर शाम को माल्यार्पण व पुष्पार्चन के बाद धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में उपरोक्त सहित मंदिर के पुजारी पवन मिश्र, भोला नाथ पाठक ,विकास मिश्रा ,पंकज पाण्डेय, अंबुज पाण्डेय,राजेश शुक्ल ,अनुपमा दुबे  ,उमेश पाठक, अमित मिश्रा,गगन मिश्रा,बिपिन मिश्रा विकास मिश्रा अनुराग श्रीवास्तव बागी सतीश द्विवेदी,सतेंद्र द्विवेदी योगेश दुबे,छोटू शुक्ल, एडवोकेट आदित्य त्रिपाठी जी, मुकेश द्विवेदी, बृजेश त्रिपाठी आदि ने भगवान् परशुराम के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन के बाद श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम को डा0 चन्द्रशेखर त्रिपाठी व भोलानाथ पाठक ने संबोधित किया। अपने समाज को संबोधित करते हुए डा0 त्रिपाठी ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास की शुक्ल तृतीया को हुआ था, परशुराम विष्णु जी के छठे अवतार थे।इस दिन अक्षय तृतीया भी मनाई जाती है, अन्याय के विरुद्ध उन्होंने हमेशा संघर्ष किया।उनका समूचा जीवन सच्चाई, न्याय व समाज के लिए समर्पित रहा। ब्राह्मण समाज को भगवान् परशुराम जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे चलने की जरूरत है।

Tuesday, 29 April 2025

गांधी आदर्श विद्यालय इन्टर कॉलेज बढ़नी में मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान समारोह

* मुख्य अतिथि चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

सरताज आलम 

बढ़नी/सिद्धार्थनगर। 

      टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र देते हुए चेयरमैन सुनील अग्रहरि।

नगर पंचायत बढ़नी के गांधी आदर्श विद्यालय इन्टर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नगर पंचायत बच्चों की हर सम्भव मदद करेगी। वहीं विद्यालय के प्रबन्धक कुणाल शाह व प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट के टॉपर्स को फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। हाईस्कूल में प्रथम स्थान पर गायत्री (92.33 प्रतिशत), द्वितीय स्थान पर प्रिन्स कुमार (90.16 प्रतिशत) व तृतीय स्थान पर अफ्फान खान (89.66 प्रतिशत) रहें। वहीं इन्टरमीडिएट में प्रथम स्थान अनुष्का पाण्डेय (84.8 प्रतिशत), द्वितीय स्थान पूनम यादव (81.8 प्रतिशत) और तृतीय स्थान अशोक यादव (80.4 प्रतिशत) ने प्राप्त किया। 

       हाई स्कूल व इन्टरमीडिएट के सम्मानित टाॅपर्स बच्चे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने कहा “छात्रों की मेहनत, लगन और अनुशासन का ही परिणाम है कि आज विद्यालय का नाम रोशन हुआ है। हमारा प्रयास हमेशा से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का रहा है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी न केवल परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें।" उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे बच्चों के शैक्षणिक विकास में सहयोग करते रहें। सम्मान समारोह में वीरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, जय प्रकाश, श्रीकान्त राय, अनिल कुमार यादव, गुलाबचन्द, जुगुल किशोर, प्रवीण श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, सन्त प्रकाश, रश्मि सिंह, गरिमा चौधरी, रवि अग्रहरि, शम्भूनाथ गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों ने विद्यालय प्रबन्धन के इस प्रेरणादायी आयोजन की सराहना की।

Monday, 28 April 2025

रिद्धि का बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला अंडर-19 का हुआ चयन, लोगों ने दी बधाई

* क्रिकेट के जुनून में लड़कों संग खेलती थी जिले की बेटी रिद्धि।

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। 

                     महिला खिलाड़ी रिद्धि सिंह।

जनपद सिद्धार्थनगर की महिला खिलाड़ी रिद्धि सिंह का चयन बीसीसीआई की तरफ से आयोजित महिला अंडर-19 शिविर में हुआ है। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम से महिला अंडर-19 व सीनियर क्रिकेट खेल रही जिले की बेटी रिद्धि सिंह ने हौसले से उड़ान भरकर अपनी नई पहचान बनाई है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया है। इनके चयन से पूरे जिले में खुशी का माहौल है और उन्हें तथा उनके पिता उमेश प्रताप सिंह को ढेर सरी बधाईयां मिल रहीं हैं। सोशल मीडिया पर बधाईयों तांता लगा हुआ है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 वनडे और टी-20 ट्रॉफी में पूरे देश से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन करके बुलाया जाता है। यह शिविर 25 अप्रैल से अहमदाबाद में आयोजित हो रहा है। रिद्धि सिंह ने इस साल बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन से खेलते हुए अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी में 08 मैच में 12 विकेट लेकर वनडे ट्रॉफी के 05 मैच में 09 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। रिद्धि सिंह लेग स्पिन गेंदबाज हैं। साथ लोअर ऑर्डर में दाएं हाथ की बल्लेबाज भी हैं। इनके साथ ही सभी राज्यों से 120 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो इसी माह के अन्त से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। अंडर-19 चयन होने से पिता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह, माता अनिता सिंह व गौतम बुद्ध किक्रेट एकेडमी सिद्धार्थनगर के कोच विवेक मणि त्रिपाठी व विपिन मणि त्रिपाठी सहित क्षेत्र के क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर की। कोच ने कहा कि महिला क्रिकेटर रिद्धि सिंह लड़कों के साथ क्रिकेट खेल व अभ्यास कर यह मुकाम हासिल किया है। 

बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला अंडर-19 टीम की खिलाड़ी।

रिद्धि के पिता उमेश सिंह भी क्रिकेट प्रेमी व समाजसेवी हैं -

आपको बता दें कि रिद्धि सिंह के पिता भी क्रिकेट प्रेमी व समाजसेवी हैं। रिद्धि के पिता उमेश प्रताप सिंह शिवपति पीजी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और दो बार जिला पंचायत सदस्य रहें। अब वे जिला सहकारी बैंक सिद्धार्थनगर के डायरेक्टर है। उमेश सिंह भी बचपन से ग्रेजुएशन तक क्रिकेट खिलाड़ी रहे है। पढ़ाई जीवन में स्कूल टू स्कूल, गांव टू गांव, अन्तर्जनपदीय आदि खूब क्रिकेट खेला करते थे। क्रिकेट उनके जीवन का एक हिस्सा बन चुका है आलम यह है कि अब वे प्रतिवर्ष शोहरतगढ़ पीजी कालेज के क्रिकेट ग्राउण्ड में क्रिकेट प्रतियोगिता कराते है, जिसमें लाखों का इनाम दिया जाता है।

रिद्धि सिंह का क्रिकेट खेल का सफर -

रिद्धि सिंह को क्रिकेट से इतना लगाव हो चुका था कि रिद्धि प्रतिदिन तहसील शोहरतगढ़ के बेलवा गांव से 15 किलोमीटर साइकिल चलाकर शिवपति पीजी कालेज के ग्राउण्ड में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने पहुंच जाती थी। क्रिकेट के जुनून इस तरह था कि रिद्धि लड़कों संग खेलती थी। रिद्धि सिंह शोहरतगढ़ वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम में हर दिन 06 से 07 घन्टा लड़कों के बीच अभ्यास करके वर्ष 2018 में दो सप्ताह कानपुर के ग्रीन पार्क में हुए अंडर-19 यूपी के लिए गोरखपुर जोन की ओर से हिस्सा लिया। जहां ट्रायल के दो राउण्ड में अच्छी बॉलिंग, बेहतर क्षेत्र रक्षण और बैटिंग से बेहतर कौशल का प्रदर्शन किया। उम्र कम होने के कारण तीसरे राउण्ड में चयन नहीं हुआ। उसी दौरान कानपुर में सुपीरियर कप टूर्नामेन्ट में रिद्धि सिंह को बेस्ट बॉलर का अवार्ड मिला। उसका सफर यहीं नहीं रुका, वह वर्तमान में बड़ोदरा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अकोटा क्रिकेट क्लब गुजरात में कोच जावेद मिर्जा की देख-रेख में मैच का अभ्यास कर रही थीं। एसोसिएशन की तरफ से कई टूर्नामेन्ट में भाग लिया। जहां बेहतर प्रदर्शन किया और एवार्ड भी हासिल की। एक सितम्बर 2022 से चार सितम्बर तक चलने वाले जीवन कप टूर्नामेन्ट में रिद्धि सिंह ने बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एक मैच में चार विकेट लिए थे। पूरे मैच में रिद्धि सिंह का दूसरा स्थान रहा। उसके बाद इनका चयन महिला क्रिकेट यूथ अंडर-19 में 30 सितम्बर 2022 में हुआ। वहीं जिले के क्रिकेट कोच विवेक मणि त्रिपाठी रिद्धि कि प्रतिभा पहचानी और लेग ब्रेक बालिंग का सुझाव दिया, रनअप और बालिंग एक्सन में सुधार कराया और आज रिद्धि का चयन बीसीसीआई ने कर लिया।

लुचुईयां गांव में 30 को होगा परशुराम मंदिर का भूमिपूजन

* श्री मुक्तेश्वर महादेव धाम मंदिर परिसर में 21 फीट ऊंची परशुराम मंदिर का शिलान्यास।

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। 

जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड शोहरतगढ़ अन्तर्गत ग्राम लुचुंइयां गांव के श्री मुक्तेश्वर महादेव धाम मंदिर परिसर में 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन 21 फीट ऊंची परशुराम मंदिर का भूमिपूजन किया जायेगा। आपको बता दें कि मंदिर व्यवस्थापक प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा ने बताया कि भगवान परशुराम की प्रतिमा बनेगी और अक्षय तृतीया को 11 ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार कर भूमिपूजन कर मंदिर का शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि परशुराम की इतनी बड़ी प्रतिमा जिले में पहली बार स्थापित की जा रही है। जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु के अवतार परशुराम ने धर्म की रक्षा करने के लिए दुष्टों व अधर्मियों का संहार करने के लिए फरसा उठाया था। समाज के दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने के लिए व यथा सम्भव मदद करने के लिए ब्राह्मण समाज को आगे आना चाहिए।



Sunday, 27 April 2025

जबड़े के ट्यूमर का हुआ सफल आपरेशन, मरीज स्वस्थ

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

           डाक्टर आमिर खान (डेन्टल एवं ओरल सर्जन)।

नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के बढ़नी रोड के भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित डा0 आमिर डेन्टल एण्ड फेशियल ड्रामा सेन्टर के डेन्टल एवं सर्जन डा0 आमिर खान ने जबड़े के ट्यूमर का सफल आपरेशन किया गया। पीड़ित, जबड़े के ट्यूमर के आपरेशन से अब स्वस्थ हैं। आपको बता दें कि तहसील शोहरतगढ़़ अन्तर्गत ग्राम गंगवा निवासी अंजली देवी के उपरी जबड़े में कई बर्षों से ट्यूमर था और अज्ञानता के करण विभिन्न तरह की दवाईयों को काफी दिनों से खा रहीं थीं, जब कोई फर्क नही हुआ तो वह पीड़ित लखनऊ, दिल्ली व मुंबई जैसे बड़े शहरो मे जाने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच उन्होंने डा0 आमिर खान से सम्पर्क किया, जिनकी क्लीनिक भारतीय स्टेट बैंक के सामने बढ़नी रोड शोहरतगढ़ में डा0 आमिर डेन्टल एण्ड पेशियल ड्रामा सेन्टर के नाम से स्थित है। 

    जबड़े के ट्यूमर के आपरेशन करते हुए डा0 आमिर खान।

आपको बता दें कि डा0 आमिर खान, डेन्टल एवं ओरल सर्जन हैं। अन्ततः डा0 अमिर खान एवं उनकी टीम के द्वारा शोहरतगढ़ के एक निजी अस्पताल में अंजली देवी के ट्यूमर का सफल अपरेशन हुआ। वहीं आपरेशन के बाद अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। जबड़े के ट्यूमर से पीड़ित (अंजलि देवी) ने बताया कि डा0 आमिर खान के शोहरतगढ़़ में बैठने से जनपदवासियों को जबड़े एवं दांत से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के बड़े आपरेशन के लिए बड़े शहरों में पलायन नहीं करना पड़ेगा।

          आपरेशन के दौरान डा0 आमिर खान की टीम।


जिलाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।   बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के साथ जिलाध्यक्ष                        सिद्धार्थनगर श्याम सुन्दर चौधर...