Friday, 25 April 2025

एआरपी पद पर नियुक्त अध्यापकों की हुई विदाई

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।



एआरपी पद पर नियुक्त शिक्षकों विदाई करते शिक्षक व अन्य।

अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) पद पर चयन होने से शिक्षकों को ब्लाक संसाधन केन्द्र शोहरतगढ़ क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा में गुरुवार को विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। ब्लाक संसाधन केन्द्र शोहरतगढ़ क्षेत्र के शिक्षक शशि कुमार यादव, नागेन्द्र व प्रवीन कुमार यादव का चयन एआरपी पद पर हुआ है। शशि कुमार यादव का सामाजिक विषय से नौगढ़ में नागेन्द्र का सामाजिक विषय से इटवा व प्रवीन कुमार यादव का गणित विषय से शोहरतगढ़ में हुआ है। कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा के शिक्षकों ने एआरपी बने शिक्षकों को विदाई सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षक साथियों के कार्यों की सराहना करते हुए विदाई दी गई। सभी एआरपी शिक्षकों को निपुण भारत मिशन सहित समस्त विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व आगे बढ़ाने के लिए बधाई दी गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार, मुस्तन शेरुल्लाह, शशि कुमार यादव, नागेन्द्र कुमार, प्रवीन कुमार यादव, पवन कुमार चौरसिया, राकेश कुमार राज, सिद्धार्थ कुमार, मनमोहन, राकेश जायसवाल, रेनू मद्धेशिया, जय प्रकाश यादव, अली हसन, सुनील कुमार, अवधेश पाल आदि शिक्षक मौजूद रहें।

Thursday, 24 April 2025

केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम

* कक्षा 01 के बच्चे एवं अभिभावक रहे उपस्थित।

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर। 

कार्यक्रम में शिक्षक, अभिभावक सहित बच्चे उपस्थित रहें।

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर में गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कक्षा 01 के नये विद्यार्थियों का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकगण अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार शुक्ल द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा  वन्दना एवं स्वागत गीत गायन किया गया। एनसीईआरटी एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आधारभूत शिक्षण को सुगम बनाने हेतु तीन माह का विद्या प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यालय तीनों की भूमिका के महत्व पर प्राथमिक शिक्षिका सुश्री हेम सिंह ने प्रकाश डाला। बच्चे किस प्रकार से अपने विवेक का प्रयोग करके अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। प्राचार्य नीरज कुमार शुक्ल ने बच्चों के समाजीकरण के द्वारा बच्चों के शिक्षा पर होने वाले प्रभाव के बारें में ज्ञानवर्धन किये। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक शिक्षिका सुश्री मीनू भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अन्त में प्राथमिक शिक्षिका सुश्री अनिशा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं बच्चों को आशीर्वाद रूपी उपहार भेंट किया गया।

बच्चों के अन्दर छुपें प्रतिभा को निखारने के लिए मंच की जरूरत होती है - डा0 पवन मिश्रा

* बार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी।

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

  आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं।

विकास क्षेत्र शोहरतगढ़़ के सावित्री देवी पब्लिक स्कूल गौहनियां में बुधवार को एक दिवसीय बार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी प्रतिनिधि व जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन डा0 पवन मिश्रा व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख जोगिया कौशलेन्द्र त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष राम विलास यादव व नि0 प्रदेश सचिव शिक्षक मंच अपना दल अनिल चौधरी रहें। बार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 पवन मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त छात्राओं ने मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सावित्री देवी पब्लिक स्कूल गौहनियां की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में डा0 पवन मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है। बच्चों की बच्चों के अन्दर छुपें प्रतिभा को निखारने के लिए मंच की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अपनें विद्यालय के बच्चों की इस तरह की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में मुझसे जो कुछ भी हो सकेगा, वह अवश्य करेंगे। विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि हर बर्ष विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर हमारे बच्चों को एक शानदार मंच मिलता है, जिससे उनके अन्दर छुपी प्रतिभा लोगों के सामने आ सकें। वहीं मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सावित्री देवी पब्लिक स्कूल गौहनियां प्रबन्धक शम्भू नाथ दूबे ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की पाठशाला विद्यालय है और जब विद्यालय के कार्यक्रमों में कर्मठ जुझारु साथी साथ हों, तो कार्यक्रम स्वयंमेव प्रेरणास्पद बन जाता है। कार्यक्रम का संचालन विजय पाण्डेय व कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण गोपाल पाठक ने किया। जबकि सावित्री देवी पब्लिक स्कूल गौहनियां में बार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आयें हुए अतिथियों का प्रधानाचार्य अमरनाथ दूबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी,कौशलेन्द्र त्रिपाठी, राम विलास यादव, अनिल चौधरी, खेतान बालिका इन्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य अन्जू मिश्रा, आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक रवि सिंह, शारदा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द अग्रहरि व मुख्तार आलम उर्फ चांद, समाजसेवी धनन्जय सिंह, प्रधान अजय चौधरी व अध्यापकों में शिवनारायण पाण्डेय, उमेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार पाण्डेय, सिद्धार्थ उपाध्याय, सपना दूबे, शालिनी, निधि मिश्रा, रंजन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक गण मौजूद रहें।

शारदा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को भावभीनी             श्रद्धांजलि अर्पित करते शिक्षक व छात्र-छात्राएं।

जनपद सिद्धार्थनगर के शारदा पब्लिक स्कूल शोहरतगढ़ में गुरुवार को बच्चों सहित शिक्षकों ने देश के जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को आतंकियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में आक्रोश जताया और मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार अग्रहरि सहित शिक्षकों व बच्चों ने आतंकियों पर आक्रोश जताते हुये मारे गयें निर्दोष पर्यटकों को नमन किया और सरकार से आतंकवादी घटना में लिप्त आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की। शोक संवेदना कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार अग्रहरि ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम की घटना काफी निन्दनीय है। निर्दोष लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने आतंकी घटना में लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य मो0 मुख्तार आलम (चांद), अवधेश चौधरी, अवध बिहारी त्रिपाठी, राशिद जलाल रविन्द्र चौधरी, सेराज अहमद, शफीक, सिद्धार्थ मल्ल, लवकुश, आकाश, अभिषेक अग्रहरि, स्नेहा मल्ल, आंचल वर्मा, सोनम जहां, आशिया परवीन, साहिना, संध्या, आमिना बानो सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित रहें।

विधानसभा शोहरतगढ़ को मिली 6 नई सड़कों की सौगात - विधायक विनय वर्मा

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

  राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मुलाकात के दौरान विधायक।

विधानसभा शोहरतगढ़ विधायक के लगातार निवेदन को स्वीकार करते हुए राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह जनपद सिद्धार्थनगर की मंडी समिति नौगढ़ एवं शोहरतगढ़ क्षेत्र में 6 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की है, जिसका विधायक विनय वर्मा ने हृदय से आभार ब्यक्त किया। वहीं स्वीकृत सड़कों की सूची क्रमशः पिपरहवा गांव के दक्षिण से मझवा तय (0.70 किमी), शाहा गांव चौधरी के घर से लखनपारा (1.10 किमी), बरगड़वा-बभनी मुख्य सड़क से करौदा नानकार (0.90 किमी), शोहरतगढ़-महला मुख्य सड़क से बभनी गांव होते हुए डढ़वा (0.40 किमी), सिहोरवा से चेतरा तक (1.00 किमी) व महदेवा-महला मुख्य सड़क से झकहिया पुल होते हुए जयपुर (0.60 किमी) है। वहीं विधायक ने बताया कि मंत्री जी ने यह भी आश्वाशन दिया कि 10-15 दिनों के अन्दर प्रकिया कर क्षेत्र को कार्य हेतु समर्पित हो जायेगा। वहीं विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने में चहुमुखी विकास उनका ध्येय है और वें इसके लिए दृढ़ संकल्पित हूं। इन सड़कों का निर्माण स्थानीय बाजारों को मंडी से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिससे व्यापार और रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी। यह डबल इंजन की सरकार की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

विधायक विनय वर्मा ने वित्त मंत्री उ0प्र0 सुरेश कुमार खन्ना से की मुलाकात

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

         वित्त मंत्री उ0प्र0 सुरेश कुमार खन्ना से शिष्टाचार 
               भेंट के दौरान विधायक विनय वर्मा। 

उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री एवं 9वीं बार के विधायक सुरेश कुमार खन्ना से गुरुवार को लखनऊ में शिष्टाचार भेंट/मुलाकात कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। उ0प्र0 वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से मुलाकात के दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा कि आपका अनुभव और विचार हम जैसे युवा विधायकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। हम आपके अनुभवों से सीख लेकर अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 वित्त मंत्री के स्नेह और आशीर्वाद यूं ही बना रहें।

Wednesday, 23 April 2025

आतंकियों द्वारा मारे गये निर्दोष लोगों के प्रति कैंडल जलाकर व्यक्त की शोक संवेदना

* चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने आतंकी घटना में लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया।

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

पुलिस सुरक्षा में कैंडल मार्च निकालते हुए नगरवासी व शिक्षक।

स्थानीय कस्बा में बुधवार शाम को नगरवासियों व शिक्षकों ने देश के जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को आतंकियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में आक्रोश जताया और मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताते हुये कैंडल मार्च निकाला। कस्बा शोहरतगढ़ के तिरंगा तिराहा पर तिरंगा के नीचे कैंडल जलाकर मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया गया। लोगों ने आक्रोश जताते हुये कस्बा के पुलिस विकेट चौराहा से चलकर श्रीराम जानकी मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, टीचर कॉलोनी मोड़ होते हुए गड़ाकुल तिरंगा तिराहे तक कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने नमन किया और आतंकवादी घटना में लिप्त आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की। घटना से लोगों में काफी गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है।

तिरंगा तिराहे पर पहुंचने के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि, सभासद, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सहित कस्बावासी व शिक्षक।

कैंडल मार्च व शोक संवेदना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि यह घटना काफी निन्दनीय है। निर्दोष लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने आतंकी घटना में लिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया। कार्यक्रम में उपस्थित माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष रामविलास यादव ने भी घटना की कड़ी निन्दा की और शोक जताया। तिरंगा तिराहे पर कैंडल मार्च के बाद  लोगों ने तिरंगा झंडा के नीचे कैंडल को रखकर मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताया। कैंडल मार्च कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने किया। 
  शोक संवेदना व्यक्त करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि सहित अन्य।

इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल, शिव शक्ति शर्मा, कल्पना, सभासद बबलू गौंड़, प्रमोद श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, बाबूजी अंसारी, वकील खान, अनूप कसौधन, मनोज कुमार, सतीश वर्मा, अवधेश आर्य, शिक्षक पप्पू यादव, पृथ्वीपाल भारती, अरविन्द कनौजिया, प्रदीप उपाध्याय, केशव यादव, शिक्षक सुश्री कल्पना, दधीचि कुमार, मुस्तन शेरुल्लाह, अनूप त्रिपाठी, नागेंद्र, अरविन्द कुमार, सुरेन्द्र यादव, कमलाकान्त यादव, पंकज जायसवाल, अवधनाथ आदि मौजूद रहें।

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...